डिजीटल डेस्क : Breaking – रेल मंत्री बोले – अमृत भारत ट्रेन में मिलेंगी वंदे भारत जैसी सुविधाएं। भारतीय रेल मंत्रालय की ओर से मध्यम और गरीब वर्ग के लिए संचालित अमृत भारत ट्रेन में यात्रियों के लिए प्रदत्त सुविधाओं को अपग्रेड करने की तैयारी है। इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी।
शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक में रेलवे सुरक्षा बल के कार्यक्रम में अपने संबोधन में रेल मंत्री आश्विनी वैष्णव ने कहा कि ‘अमृत भारत ट्रेन जो पूरी तरह से गरीब वर्ग के लिए है, उसमें वैसी ही सुविधाएं लाई जा रही हैं जैसी वंदे भारत में है’।
अश्विनी वैष्णव बोले : जल्द ही हर ट्रेन में लगेगी कवच सुरक्षा प्रणाली
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मौके पर अपने संबोधन ने कहा कि भारतीय रेलवे का पूरा फोकस है गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए एक अच्छी, सुगम और किफायती सेवा प्रदान करना।
रेल मंत्री ने इसी क्रम में घोषणा करते हुए कहा – ‘कवच जो बहुत ही महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रणाली है, वो टेक्नालॉजी हर ट्रेन में लगाने की व्यवस्था हो रही है। रेलवे देश में कनेक्टिविटी और बेहतर यात्री सुविधा मुहैया कराने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। उसके लिए लगातार काम जारी है।
पिछले वर्ष देश में 5300 किमी नए रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं जो कि स्वीटजरलैंड जैसे समृद्ध देश के भी पूरे रेलवे नेटवर्क से भी ज्यादा है। यही नहीं, पिछले 10 वर्ष में देश में 31000 किमी रेलवे ट्रैक बिछे हैं जो फ्रांस जैसे समृद्ध रेलवे नेटवर्क से भी ज्यादा है’।