Ranchi : झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाने और नए अध्यक्ष केशव महतो को चुने जाने के बाद पहली बार पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर मीडिया के सामने आए हैं। न्यूज 22 स्कोप से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि निश्चित रुप से 3 सालो का कार्यकाल शानदार रहा। इस दौरान कई महत्वपूर्ण काम करने का मौका मिला है उन कामों को मैने बहुत ही अच्छी तरह से पूरा किया है।
Breaking : केशव महतो कांग्रेस को नयी बुलंदियों पर ले जाएंगे
कांग्रेस आलाकमान ने जो जिम्मेदारी दी उसके लिए सबको धन्यवाद देता हूं। नए अध्यक्ष केशव महतो की सांगठनिक क्षमता बहुत अच्छी है और मैं उम्मीद करता हूं कि वे कांग्रेस को नयी बुलंदियों पर ले जाएंगे। आने वाले समय में कांग्रेस और भी मजबूत होकर उभरेगी। आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अबतक जो भी तैयारी की है उसको लेकर नए अध्यक्ष भी आगे बढ़ेंगे। सभी लोग मिलकर के काम करेंगे। हम उन लोगों में से नहीं है जो पद पर हैं तो काम कर सकते हैं और पद पर नहीं हैं तो काम नहीं कर सकते हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव को जीतने की पुरजोर कोशिश रहेगी।
Breaking : जिसकी जितनी हिस्सेदारी उतनी उसकी भागीदारी
ओबीसी वोटर्स को साधने के लिए केशव महतो को अध्यक्ष बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भी कहा है कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उतनी उसकी भागीदारी। ओबीसी अध्यक्ष के बनने से अगर चुनाव में वोट मिलते हैं तो ये तो बीजपी के लिए खतरे की घंटी है। आने वाले समय में वे 25 से 10 पर चले जाएंगे। आने वाला समय कांग्रेस का है आने वाला समय इंडिया गठबंधन का है।
आगे उन्होंने कहा कि जितना फोन मेरे बनने पर आया था उससे कहीं ज्यादा फोन मेरे हटने पर आ रहा है। मैं ये कहता था कि 3 वर्ष पूरा होने के बाद मुझे हटना ही था। मेरे हटने से पद में नायपन आएगा। 7-10 साल तक एक पद पर बैठे रहना कहीं से भी अच्छी बात नहीं है। हां अगर कोई बहुत अच्छा कर रहा है तो निश्चित रुप से उनका कार्यकाल बढ़ना चाहिए। नए अध्यक्ष का चुना जाना स्वागतयोग्य है।