पटना : बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में मुख्य आरोपी रजनी प्रिया को सीबीआई की विशेष टीम ने 10 अगस्त को गाजियाबाद के साहिबाबाद से गिरफ्तार किया था। वहीं उसकी पेशी के लिए सीबीआई की टीम शुक्रवार को दिल्ली से पटना पहुंची। पटना सिविल कोर्ट के सीबीआई के विशेष न्यायालय में सृजन घोटाला मामले के मुख्य आरोपी रजनी प्रिया को पेश किया गया। पेशी के बाद आरोपित रजनी प्रिया 21 अगस्त के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गौरतलब हो कि वर्ष 2017 में बिहार के सबसे चर्चित सृजन घोटाला मामला निकल कर सामने आया था। जिसकी जांच सीबीआई की टीम कर रही थी। आज किसी मामले में आरोपित रजनी प्रिया को सीबीआई की टीम ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर पटना लाया था।
चंदन कुमार तिवारी