पटना : बिहार विधानसभा का सत्र आज से शुरू होने वाला है। बिहार विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है। विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी सभा को संबोधित कर रहे हैं। बता दें कि नीतीश सरकार को आज बहुमत पेश करना है। इसी बीच राजद के समर्थक सड़क पर उतर गए हैं। भारी संख्या में राजद समर्थक सड़क पर उतर गए हैं।
बिहार में एक तरफ जहां बिहार विधान सभा का बजट सत्र चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ आज सरकार का अग्नि परीक्षा भी है। वहीं इसको लेकर राजद के समर्थक नीतीश कुमार के खिलाफ सड़क पर उतरे हुए हैं। बता दे की कार्यकर्ता का कहना है कि नीतीश कुमार बेईमानी तरीके से सरकार बनाए हैं। यह सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। बिहार विधानसभा के बाहर धारा 144 लागू है। सभी पत्रकारों और राजद समर्थकों को भगाया गया।
विवेक रंजन की रिपोर्ट