पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। अभी थोड़ी देर पहले बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है। सीएम से मिलने के बाद सम्राट ने क्लियर कर दिया है कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) फिर से परीक्षा नहीं लेगी।
आपको बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों को लगातार 14 दिनों के धरना प्रदर्शन पर पर पानी फिर गया है। बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार 14 दिनों से 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। धरना प्रदर्शन के दौरान दो बार पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया था। बीपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन जनआंदोलन बन गया था लेकिन आज डिप्टी सीएम ने बिल्कुल क्लियर कर दिया कि 70वीं पीटी परीक्षा दोबारा नहीं ली जाएगी। केवल एक सेंटर पर आगामी चार जनवरी को फिर से परीक्षा होगी।
यह भी पढ़े : BPSC ही लेगा छात्र हित में फैसला – सम्राट चौधरी
यह भी देखें :