Ranchi : राजधानी रांची से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जमशेदपुर पूर्वी सीट से विधायक सरयू राय ने डोरंडा थाने मामला दर्ज कराया है। यह मामला मेनहर्ट घोटाला में दर्ज कराया गया है।
दरअसल मामला यह है कि मेनहर्ट घोटाला के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ए.सी.बी.) जाँच के उपरांत सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं करने के झारखण्ड उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। जिसके बाद मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही थी।
Breaking : हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया था
मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया था। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने सरयू राय को निर्देश दिया कि वे किसी थाने अथवा सक्षम न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराएं। जिसके बाद हाईकोर्ट के निर्देशानुसार सरयू राय ने डोरंडा थाने में मामला दर्ज कराया है।