पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। आज यानी 11 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। आज दूसरे चरण के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जो कि शाम छह बजे खत्म हो गई है। बिहार में कुल 20 जिलों में 122 सीटों पर बंपर वोटिंग हुई। शाम पांच बजे तक 67.14 फीसदी वोटिंग हुई है। अभी फाइनल आंकड़ा आना बाकी है। बताया जा रहा है कि महिलाओं ने जबरदस्त वोटिंग की है। साथ ही युवा वर्ग ने भी खुलकर मतदान किया है। कुछ जगहों पर छिटपुट की घटना सामने आयी है।

बिहार में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 4 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं – निर्वाचन आयोग अधिकारी
आपको बता दें कि राज्य में दूसरे और अंतिम चरण के तहत 122 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके लिए कुल 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 40,073 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि बिहार में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़े : बिहार चुनाव Live : शाम 5 बजे तक 67.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा व कम कहां…
Highlights




































