पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बीजेपी ने एमएलसी पद के लिए तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पूर्व मंत्री व बीजेपी के एमएलसी सैयद शाहनवाज हुसैन का बीजेपी ने एमएलसी पद के लिए टिकट नहीं दिया है। डॉ. लाल मोहन गुप्ता, अनामिका सिंह और मंगल पांडे को 21 मार्च को होने वाले बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार एवं उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद के चुनाव के लिए इन तीन उम्मीदवारों का नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट