Ranchi : झारखंड आंदोलनकारी और दिशोम गुरु के रूप में विख्यात स्वर्गीय शिबू सोरेन जी के पारंपरिक श्राद्ध कर्म का आज 10वां दिन श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने परिवारजनों के साथ दिवंगत आत्मा की शांति हेतु पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार सभी विधान पूरे किए। कार्यक्रम में स्थानीय धार्मिक परंपराओं का विशेष ध्यान रखा गया।
ये भी पढ़ें- Bokaro : बाइपास रोड पर भीषण सड़क हादसा, युवक को कार ने मारी जोरदार टक्कर, गंभीर…
Breaking : वरिष्ठ सदस्य श्रीमती दीपमनी सोरेन से किया विचार विमर्श
श्राद्ध कर्म पूर्ण करने के पश्चात मुख्यमंत्री ने परिवार की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती दीपमनी सोरेन से कार्यक्रम की रूपरेखा और आगे की विधियों को लेकर विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे, जिन्होंने एकजुट होकर दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरा माहौल भावुक लेकिन गरिमामय रहा, जिसमें गुरूजी की स्मृतियों को सम्मानपूर्वक नमन किया गया।
Highlights