Breaking : JDU व BJP ऑफिस के बाहर छात्रों का विरोध प्रदर्शन

Breaking : JDU व BJP ऑफिस के बाहर छात्रों का विरोध प्रदर्शन

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है। पटना स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय और बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का विरोध प्रदर्शन हो रहा है। छात्र संगठन ने वीरचंद पटेल के सभी राजनीतिक दलों के आगे जमकर प्रदर्शन किया। विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाई गई है। बता दें कि भारी संख्या में जदयू कार्यालय के बाहर छात्र-छात्राएं मौजूद हैं। एक अप्रैल से कॉलेजों में आयोजित होने वाली प्लस-2 कक्षाओं को बंद करने के राज्य सरकार के फैसले पर इंटरमीडिएट के छात्रों ने पटना में जदयू और बीजेपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

छात्रों ने सम्राट चौधरी की गाड़ी को रोका

बता दें कि अभी थोड़ी देर पहले बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पार्टी कार्यालय पहुंचे। लेकिन पार्टी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उनकी गाड़ी को रोकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। सम्राट चौधरी के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। छात्रों की मांग पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आश्वासन देकर कहा कि चिंता मत कीजिए सब ठीक हो जाएगा।

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

कुमार गौतम की रिपोर्ट

Share with family and friends: