Highlights
Lohardaga : लोहरदगा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सेन्हा थाना क्षेत्र के एकागुड़ी गांव में तीन बच्चे तालाब में डूबने से मौत हो गई। आनन-फानन में तीनों बच्चों को ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।
Breaking : नहाने के दौरान हुआ हादसा
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में तीनो बच्चे नहाने के लिए तालाब में गए हुए थे। नहाने के दौरान एक बच्चा तालाब में डूबने लगा। उसी को बचाने में दोनों बच्चे भी डूबने लगे और देखते ही देखते तीनों बच्चे तालाब में डूब गए। गांव में एक साथ तीन बच्चों के तालाब में डूबने के बाद मातम का माहौल है।