पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है। पटना के वीरचंद पटेल पथ पर नो पार्किंग गाड़ियों की वजह से जाम की सूचना पर पटना ट्रैफिक पुलिस में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर नो पार्किंग में की गई। पटना ट्रैफिक पुलिस ने बीजेपी कार्यालय के पास नो पार्किग में लगी कई माननीय के गाड़ियों का चालान काट दिया। बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यालय के पास नो पार्किग एरिया में कई विधायक की गाड़ी खड़ी थी।
पार्टी दफ्तर में बुलाई गई थी भाजपा विधान मंडल दल की बैठक
ट्रैफिक पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कई विधायकों का चालान काटा है। दरअसल, आज भाजपा विधान मंडल दल की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान बीजेपी ऑफिस के बाहर भीषण जाम लग गई। विधायकों ने सड़क पड़ ही अपनी गाड़ी पार्क कर दी थी। ऐसे में आम लोगों को परेशानी हो रही थी। आम लोगों ने ही ट्रैफिक कंट्रोल रूम में शिकायत की। उसके बाद मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने विधायकों की गाड़ी का चालान काटा गया।
यह भी पढ़े : Bihar में चलाए गए विशेष समकालीन रात्रि सघन वाहन चेकिंग अभियान
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट
Highlights