गिरिडीह/धनबाद : धनबाद के अष्टम जज उत्तम आनंद की हत्या का सुराग दूसरे दिन गिरिडीह से जुड़ा हुआ सामने आया। जिस ऑटो से जज उत्तम की हत्या हुई वो गिरिडीह के मुफ्फिसल थाना इलाके के डांडीडीह से बरामद हुआ। ऑटो के साथ दो लोगो को पकड़ा भी गया। पुलिस सूत्रों की माने तो डांडीडीह से धनबाद जिले की पुलिस ने गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस के सहयोग से दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों के नाम पिन्टू वर्मा और राहुल वर्मा बताया जा रहा है।
हालांकि मुफ्फसिल थाने की पुलिस से लेकर जिले के कई वरीय अधिकारी इन बातों से इंकार कर रहे है। लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो देर रात ही ऑटो जब्त करने के साथ पिंटू और राहुल वर्मा को धनबाद पुलिस साथ ले गई। जानकारी के मुताबिक मामला काफी हाइप्रोफाइल रहने के कारण दोनो जिलों की पुलिस ने देर रात इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। और इसके बाद देर रात ही धनबाद पुलिस ऑटो और दोनो आरोपियों को धनबाद ले गई। धनबाद पुलिस ने जज की हत्या के आरोप में जिन दो लोगो को दबोचा, दोनों पिन्टू और राहुल वर्मा आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे है। हालांकि ये स्पष्ट नही है कि जज की हत्या में इन दोनों का ही हाथ है।
धनबाद में जज उत्तम आनंद को जिस ऑटो ने टक्कर मारी थी उस ऑटो की जांच फोरेंसिक टीम बारीकी से कर रही है, अहले सुबह ही गिरिडीह से ऑटो बरामद कर लिया गया था । घटना को अंजाम देने से कुछ घंटे पहले ही ऑटो की चोरी हुयी थी । सूत्रों के मुताबिक ऑटो चला रहा शख्स नशे में था।