पटना : केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का गुरुवार को पटना प्रवास का कार्यक्रम रद्द हो गया है। उनके बिहार दौरे में बदलाव हुआ है। अमित शाह अब गुरुवार यानी सात अगस्त को पटना नहीं आएंगे। गृह मंत्री अब आठ अगस्त को सुबह सीध दरभंगा होकर सीतामढ़ी जाएंगे। सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में शुक्रवार को मां जानकी मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन का कार्यक्रम है। शाह के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। शाह के पहले पटना में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम था, जो कि रद्द हो गया है।
अब सीधा दरभंगा आएंगे साह
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अमित शाह के दौरे में बदलाव की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि शाह आठ अगस्त को ही दरभंगा एयरपोर्ट पर आएंगे और वहां से सीधे पुनौरा धाम पहुंचेंगे। सीतामढ़ी में कार्यक्रम करने के बाद अमित साह दरभंगा एयरपोर्ट होकर वापस लौट जाएंगे। दिलीप जायसवाल ने कहा कि पहले केंद्रीय गृहमंत्री का पटना विश्राम के दौरान पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श का भी कार्यक्रम था जिसे फिलहाल रद्द कर दिया गया है।
यह भी देखें :
सीतामढ़ी में करेंगे सीता मंदिर का शिलान्यास
आपको बता दें कि मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर भव्य सीता मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इसका शिलान्यास आठ अगस्त को होगा। इस कार्यक्रम में अमित शाह और सीएम नीतीश समेत कई नेता, साधु-संत और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। पुनौरा धाम में भव्य मंदिर के साथ ही धर्मशाला समेत अन्य पर्यटनीय व्यवस्थाएं भी विकसित की जाएंगी। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का तीर्थ बनाया जाएगा।
यह भी पढ़े : राम के बाद माता सीता: 8 को मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे अमित शाह
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights