Gola Breaking : 15 हजार की घूस और एसआई अंदर !

15 हजार की घूस और एसआई अंदर !

रामगढ़ः रामगढ़ में ACB की टीम ने एसआई (सब इंसपेक्टर) को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह मामला रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां ACB की टीम ने गोला थाना के एसआई को 15 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पुलिसकर्मी का नाम मनीष कुमार बताया जा रहा है।

केस डायरी में मदद के नाम पर मांगी थी घूस

जानकारी के अनुसार कुम्हारदगा के रहने वाले सहदेव महतो से केस डायरी में मदद के नाम पर एसआई मनीष कुमार ने 15000 रुपए की रिश्वत मांगी थी।

ये भी पढ़ें- बाजार घूमने निकले युवक को ट्रक ने कुचला, फिर थाने में पथराव और…. 

रिश्वत लेते हुए ACB की टीम ने ने एसआई को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद एसआई को ACB की टीम हजारीबाग ले गई। एसआई की गिरफ्तारी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गई है।

 

Share with family and friends: