रोहतास : रोहतास में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बिक्रमगंज प्रखंड प्रमुख को गोली मार दिया। जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गए। विक्रमगंज में घटी इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस के प्रति लोगों में काफी आक्रोश है। वहीं घटना की पुष्टि रोहतास एसपी विनीत कुमार ने करते हुए बताया कि पूर्व के रंजिश को लेकर घटना को अंजाम देने की प्रथम दृष्टया मामला सामने आ रहा है। जिसकी जांच की जा रही है। ब्रिक्रमगंज प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली पर अपराधियों ने गोली चलाई।
ब्रिक्रमगंज प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह को लगी गोली
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने प्रमुख की गाड़ी को देखकर गोली चलाई। जहां दाहिने हाथ में गोली लगने कि बात बताई गई। जिनका उपचार किया जा रहा है। बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल अस्पताल में घायल प्रमुख के इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर में चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है। एसपी विनीत कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया पूर्व के रंजिश के बिंदु को भी परीक्षण किया जा रहा है।
दयानंद तिवारी की रिपोर्ट
रोहतास पुलिस को खुली चुनौती, खेत से लौट रहे युवा किसान को गोली मारकर हत्या