ब्रिटेन: भारतीय मूल के ऋषि सुनक पीएम पद की रेस में सबसे आगे, 88 वोट के साथ टॉप पर पहुंचे

लंदन : भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता ऋषि सुनक पीएम पद की रेस में सबसे आगे हैं.

आज हुए एलिमिनिशेन राउंड की वोटिंग में ऋषि सुनक को 88 यानी 25 प्रतिशत वोट मिले हैं,

इसी के साथ वे टॉप पर हैं. इस रेस में कामयाब होने पर वे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन जाएंगे.

लेकिन उनके सामने ब्रिटिश सांसदों का समर्थन जुटाने की चुनौती है.

ऋषि सुनक के सामने सबसे बड़ी चुनौती कंजरवेटिव पार्टी में अपना नेतृत्व स्थापित करने की है.

उनकी टक्कर एक और भारतीय राजनेता सुएला ब्रेवरमैन से है.

कंजरवेटिव पार्टी में नेता चुनने की क्या है प्रक्रिया

कंजरवेटिव पार्टी में नेता चुनने की प्रक्रिया में एक कमेटी शामिल होती है. ये पार्टी के सांसद होते हैं. नेता चुनने के लिए तीन स्तर की प्रक्रिया होती है. इसमें नॉमिनेशन, एलिमिनेशन और फाइनल सेलेक्शन है. नॉमिनेशन हो चुका है अब एलिमिनेशन राउंड चल रहा है. ऋषि सुनक फिलहाल इस रेस में आगे चल रहे हैं.

8 में से दो उम्मीदवार हुए बाहर

ब्रिटेन का पीएम बनने की रेस में कुल 8 नाम शामिल थे. इनमें से दो अब बाहर हो गये हैं. ये दो नाम चांसलर नधीम जहावी और पूर्व कैबिनेट मंत्री जर्मी हंट का है. अब इस रेस में सुएला ब्रेवरमैन, ऋषि सुनक, लिज ट्रास, ,पेन्नी मॉर्डान्ट, केमी बेडेनोक और टॉम टुजैन्ट बचे हैं.

ऋषि सुनक टॉप पर

एलिमिनिशेन राउंड की वोटिंग में ऋषि सुनक को 25 फीसदी यानी कि 88 वोट मिले हैं और वे टॉप पर हैं. दूसरे नंबर पर पेन्नी मॉर्डान्ट हैं जिन्हें 19 फीसदी यानी कि 67 वोट मिला है. लिज ट्रॉस को 14 फीसदी मतलब 50 वोट मिले हैं. केमी बेडेनोक को 11 फीसदी यानी कि 40 वोट मिले हैं, टॉम टुजैन्ट 37 वोट लेकर 5वें नंबर पर हैं. जबकि भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन 9 फीसदी वोट लेकर छठे नंबर पर हैं. उन्हें 32 वोट मिले हैं. एलिमिनेशन राउंड में दो उम्मीदवार नधीम जहावी और जर्मी हंट क्रमशरू 7 और 5 फीसदी वोट लाकर बाहर हो गए हैं.

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img