CM और डिप्टी सीएम को भाई बीरेंद्र ने महागठबंधन की रैली में आने का दिया निमंत्रण

CM और डिप्टी सीएम को भाई बीरेंद्र ने महागठबंधन की रैली में आने का दिया निमंत्रण

पटना : बिहार विधानसभा और विधान परिषद में बजट सत्र चल रहा है। इस बीच सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी विधानसभा पहुंच गए हैं। इस बीच राजद के विधायक भाई बीरेंद्र ने सदन के बाहर आज एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को महागठबंधन की आगामी तीन मार्च की रैली में आने के लिए निमंत्रण दिया। भाई बीरेंद्र ने कहा कि आपलोग लिए हमारे रैली में आएंगे तो चार चांद लग जाएगा। राजद विधायक ने नीतीश कुमार से कहा कि एनडीए छोड़िए आईये हमारे रैली में शामिल हो जाइये। इस बात पर सम्राट चौधरी वहां कुछ देर के लिए रूक गए।

वहीं राजद विधायक ने कहा कि बिहार की राजनीति में यह ठीक नहीं हो रहा है कि दूसरे दल के विधायकों को तोड़ा जाए। बजट सत्र के दौरान सदन में भाग लेने से पहले मीडिया से बातचीत की और कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग के खेल में भाजपा अभी आगे चल रही है। कल का इंतजार कीजिए भाजपा भी टूटेगी। अवैध बालू खनन पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि सरकार टेंडर जारी करें। एक नाव पर जो 30 लोग रहते हैं। उनकी वजह से ही उनके परिवार के लोगों का खर्च चलता है। सरकार के इस रवैया से बालू खनन से जुड़े रोजगार पर प्रभाव पड़ा है।

विवेक रंजन और कुमार गौतम की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: