पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज इंटर परीक्षा का परिणाम जारी कर देगा। परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। BSEB की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार मंगलवार को दोपहर करीब 01:15 बजे शिक्षा मंत्री सुनील कुमार शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ की उपस्थिति में परीक्षा परिणाम जारी करेंगे। इंटर के छात्र अपना परीक्षा परिणाम www.interresult2025.com और www.interbiharboard.com पर चेक कर सकते हैं।
Highlights
BSEB ने बढ़ा दी है सम्मान की राशि
इस वर्ष BSEB इंटर की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के लिए इनाम की राशि भी दुगुनी कर दी है। इस वर्ष इंटर की परीक्षा में पहले स्थान पर आने वाले छात्र को 2 लाख रूपये, एक लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल दिया जायेगा जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले छात्र को 1.5 लाख रूपये, तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र को 1 लाख रूपये और चौथे से दसवें स्थान पर रहने वाले छात्रों को 30 हजार रूपये दिए जायेंगे।
बता दें कि इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। इंटर की परीक्षा में इस वर्ष करीब 13 लाख छात्र शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक सैद्धांतिक विषय में कम से कम 33% और व्यावहारिक परीक्षा में 40% अंक लाने होंगे। जो छात्र इन मानदंडों को पूरा करने में विफल रहते हैं, उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – Bihar में CBI ने की बड़ी कार्रवाई, बरामद किया 1 करोड़ से भी अधिक राशि…