BSF की शेरनियों ने चुना था बॉर्डर पर फ्रंट लाइन में रहने का ऑप्शन, बच्चे तक को कर दिया था…

जम्मू कश्मीर: पहलगाम आतंकी हमला के बाद भारतीय सेना ने बहुत ही बहादुरी के साथ पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकाने को नष्ट किया तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के हमलों के दौरान भी जोरदार जवाब दिया और पाकिस्तानी सेना को धूल चटाया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान BSF भी सीमा पर पाकिस्तानी सेना के गोलीबारी और घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

इस दौरान सीमा पर तैनात महिला जवानों ने भी मोर्चा संभाला और पुरुष जवानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर दुश्मनों के छक्के छुडाए। मामले को लेकर BSF के डीआईजी वरिंदर दत्ता ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमा पर तैनात महिला सैनिकों को हेडक्वार्टर में शिफ्ट होने का आप्शन दिया गया लेकिन उन्होंने इस ऑप्शन को चुनने से इंकार कर दिया। महिला जवानों ने फ्रंट लाइन में मोर्चा संभाला और पाकिस्तानी सेना के नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया।

यह भी पढ़ें – तिरंगा में लिपट घर पहुंचा Bihar का शहीद, पति के हाथ से पानी पीने की पत्नी की जिद की गई पूरी

BSF महिला जवानों ने फ्रंटलाइन पर रह दुश्मनों को किया था तबाह

उन्होंने बताया कि इन सैनिकों ने फ्रंट लाइन पर पूरी तरह से मोर्चा संभाले रखा और महिला सेना की एक कंपनी के कमांडर ने दुश्मन सेना के एक पोस्ट को भी तबाह कर दिया। BSF के डीआईजी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब सीमा पर तनाव बढ़ा तो महिला सैनिकों में से एक ने अपने बच्चे को अपने परिवार के हवाले कर दिया और पूरी तरह से फ्रंट लाइन पर मोर्चा संभाला। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि अब महिला सैनिक शब्द का त्याग कर देना चाहिए क्योंकि वर्दी में ये महिला सैनिक किसी पुरुष सैनिक से कम नहीं है।

Goal 6 22Scope News

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक तरफ भारत की तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान में घुस कर तबाही मचाई तो दूसरी तरफ सीमा पर BSF ने भी दुश्मन को धूल चटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सीमा पर BSF ने कम से कम 40-50 घुसपैठियों के मंसूबे को नाकाम तो किया ही दुश्मन सेना के गोलीबारी का जवाब देते हुए उनके 8 पोस्ट को भी तबाह किया।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  200 Passengers से भरा विमान हवा में हुआ क्षतिग्रस्त, खराब मौसम की वजह…

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img