Friday, August 29, 2025

Related Posts

मणिपुर घटना सहित जन विरोधी नीतियों के खिलाफ BSP का एकदिवसीय धरना

सासाराम : मणिपुर घटना सहित जन विरोधी नीतियों के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी के रोहतास जिला इकाई ने सासाराम कलेक्ट्रेट के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया। जहां केंद्र तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर लोगों ने नारेबाजी भी किया। धरनार्थियों ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार कि दलितों अतिपिछड़ों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर जुल्म अत्याचार शोषण दमन उत्पीड़न एवं विभिन्न जन विरोधी नीतियों के खिलाफ यह एक दिवसीय धरना दिया गया।

बसपा ने धरना के माध्यम से सरकार से विभिन्न मांग की है। जिसमें मुख्य रूप से मणिपुर में अनुसूचित जनजाति महिला को निर्वस्त्र घुमाने वाले को जल्द फांसी दिए जाने, रोहतास जिला को संपूर्ण सूखा घोषित करने, किसानों का कर्ज माफ करने, नौहट्टा में दलित बालिका के बलात्कारी के ऊपर उचित कारवाई करने, छपरा सोनपुर प्रखंड के सैदपुर गांव के राजा महतो पटेल के हत्यारे को फांसी देने, बिहार सरकार के भूमि में में बना प्रधानमंत्री आवास को गृह स्वामी को बंदोबस्त करने, ओबीसी जनगणना को जल्द प्रकाशित करने, बिहार में बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने, उच्च शिक्षा हेतु नामांकन शुल्क कम करने एवं प्राइवेट नौकरी में भी आरक्षण की व्यवस्था करने और गरीबों का बिजली बिल माफ कर बिजली कर्मियों का अफसरशाही बंद कराने आदि कई मांगों को लेकर लोगों ने धरना दिया है।

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव बिहार उदय प्रताप सिंह ने बताया कि 14 सूत्री मांगों को लेकर यह एक दिवसीय धरना सासाराम में दिया गया। धरना के दौरान कई वरिय कनीय नेता के अलावा काफी संख्या में पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे।

https://22scope.com/road-jammed-in-sasaram-on-the-call-of-bharat-bandh-of-rashtriya-adivasi-ekta-parishad/

दया नन्द तिवारी कि रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe