Tuesday, August 26, 2025

Related Posts

आज से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू

रांची: आज से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा.बता दे की चंपाई सोरेन सरकार का यह पहला बजट होगा. है लेकिन माना जा रहा है कि इस बजट सत्र में विपक्ष के पास कई मुद्दे हैं और विपक्ष हेमंत सोरेन, भ्रष्टाचार, पेपर लीक मामले और कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने से पीछे नहीं हटेगी.

वहीं दूसरी ओर सरकार ने भी तैयारी पूरी कर ली है कि विपक्ष के सवालों का कैसे जवाब देना है.गौरतलब है कि 27 फरवरी को सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट रखेगी.

दो मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में तीन दिनों तक बजट पर चर्चा होगी. इससे पूर्व सदन में पहले दिन सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट लेकर आयेगी.

बजट सत्र में सात कार्यदिवस होंगे.

बजट सत्र को लेकर स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने सभी पार्टियों के विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक की.

इसमें सीएम चंपाई सोरेन के साथ कई मंत्री, विधायक पहुंचे थे.सत्र को सफल बनाने और संचालन के लिए स्पीकर ने पक्ष-विपक्ष से सकारात्मक सहयोग मांगा. इधर, बजट सत्र को लेकर पक्ष-विपक्ष ने तैयारी कर ली है. सत्ता पक्ष के विधायकों ने बैठक कर रणनीति बनायी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के हमले का एकजुट होकर जवाब देंगे.

सीएम आवास पर सत्ता पक्ष के झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायक जुटे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं को लेकर सदन में पूरी मजबूती के साथ विधायक अपनी बात रखें.

सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष इधर, विपक्षी भाजपा के विधायकों की बैठक भी देर शाम भाजपा कार्यालय में हुई. बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति बनायी गयी. विपक्ष रोजगार, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा.

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe