Bokaro : बोकारो के सेक्टर 12 बी आवास संख्या 3001 में अवैध निर्माण को लेकर स्थानीय निवासियों की लगातार शिकायतों के बाद बीएसएल प्रबंधन ने कार्रवाई की। बीएसएल प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है। बीएसएल की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
Highlights

ये भी पढ़ें-Hazaribagh : “हमीन पानी छांक-छांक पीयो हियय” हरदिया के आदिवासियों का दर्द…
Bokaro : संपदा न्यायालय के आदेश पर क्वार्टर निरस्त
मिला जानकारी के मुताबिक बीएसएल प्रबंधन को अवैध निर्माण की कई शिकायतें मिली थी। प्राप्त शिकायतों में बताया गया था कि अवैध तरीके से बने कमरे का उपयोग शादी, विवाह, बर्थडे पार्टी आदि के लिए किराए पर दिया जाता था, जिससे आसपास के पड़ोसियों में असुविधा और परेशानी की लहर दौड़ गई थी। बीएसएल द्वारा निर्गत आवास को रद्द करनें के बावजूद भी नहीं रोका गया।
ये भी पढ़ें- Chaibasa IED Blast : चाईबासा में फिर आईइडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ के तीन जवान घायल, रांची रेफर…
BSL द्वारा नोटिस जारी होने के बावजूद, अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं की जाने के कारण मामला संपदा न्यायालय में चला गया। अंततः संपदा न्यायालय की कार्रवाई के बाद BSL ने बुलडोजर चला कर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया और संबंधित क्वार्टर के आवंटन को निरस्त कर दिया गया।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–