मूसा टोली में नहीं चलेगा प्रशासन का बुलडोजर, अन्याय बर्दाश्त नहीं-सीएम हेमंत

Ranchi-मूसा टोली– मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से कांके रोड रांची स्थित आवासीय कार्यालय में मूसा टोली निवासी सुहानी सांगा और डेविड आनन्द से मुलाकात की.

कल प्रशासन के द्वारा सुहानी सांगा और डेविड आनन्द के आवास को ध्वस्त कर दिया गया था.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट एरिया में आता है मूसा टोली

दरअसल मूसा टोली का क्षेत्र स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में आता है.

स्मार्ट सिटी के निर्माण के लिए इनके आवासों को खाली करवाया जाना है.

लेकिन इस बरसात में इनके आवास को ध्वस्त किये जाने पर विरोध शुरु हो गया था.

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल ने प्रशासन की इस कार्रवाई को अमानवीय बतलाया था.

मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा था, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर असंवेदनशील होने के आरोप लग रहे थें. 

वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध करवाने का निर्देश

इस क्षेत्र में रहने वाले दूसरों लोगों में बेचैनी थी.

लेकिन आज की मुलाकात में मुख्यमंत्री ने सुहानी सांगा और

डेविड आइन्द को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया.

साथ ही अधिकारियों को यह आदेश भी दिया कि जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती है,

दूसरे आवासों को भी हाथ नहीं लगाया जाय.

एक बार इनके लिए आवास की व्यवस्था होने के बाद ही इनके आवासों को तोड़ा जाय.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देगी.

यहां बतला दें कि मूसा टोली में कुल 25 परिवारों का पुनवार्स किया जाना है.

Share with family and friends: