Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

SBI Vacancy: ग्रेजुएट युवाओं के लिए बंपर बहाली, आज से आवेदन शुरू, ऐसे करें

SBI Vacancy: बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे ग्रेजुएट युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के 5180+ रेगुलर और 810 बैकलॉग पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 26 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

SBI Vacancy: योग्यता व आयु सीमा

  • शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक साथ में स्थानीय भाषा का ज्ञान अनिवार्य।
  • आयु सीमा: न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष (1 अप्रैल 2025 के आधार पर)। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

SBI Vacancy: ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक पोर्टल ibpsonline.ibps.in/sbijajul25/ पर जाएं।
  • Click here for New Registration पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • लॉगिन कर फॉर्म में बाकी जानकारी भरें, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • निर्धारित आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट 10 सितंबर 2025 तक सुरक्षित रखें।

SBI Vacancy: राज्यवार रिक्तियां

राज्यपद
उत्तर प्रदेश514 (18 बैकलॉग)
महाराष्ट्र476 (74 बैकलॉग)
तमिलनाडु380
तेलंगाना250 (58 बैकलॉग)
बिहार260
राजस्थान260 (27 बैकलॉग)
झारखंड130
मध्य प्रदेश100 (37 बैकलॉग)
असम145 (170 बैकलॉग)
पश्चिम बंगाल270 (4 बैकलॉग)
कर्नाटक270 (198 बैकलॉग)
गुजरात220
छत्तीसगढ़220 (32 बैकलॉग)
पंजाब178
दिल्ली169 (5 बैकलॉग)
उत्तराखंड127
ओडिशा190
हरियाणा138
हिमाचल प्रदेश68
जम्मू-कश्मीर29
लद्दाख37
केरल247 (12 बैकलॉग)
गोवा14
सिक्किम20
अंडमान-निकोबार30 (2 बैकलॉग)
लक्षद्वीप3
अरुणाचल प्रदेश20 (36 बैकलॉग)
मणिपुर16 (17 बैकलॉग)
मेघालय32 (46 बैकलॉग)
मिजोरम13 (15 बैकलॉग)
नागालैंड22 (31 बैकलॉग)
त्रिपुरा22 (28 बैकलॉग)
आंध्र प्रदेश310
127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe