वैशाली: बिहार के पातेपुर स्थित बालिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौता में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां ताजिया जुलूस के दौरान समस्तीपुर से आ रही महादेव बस ने दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गए। गुस्साई भीड़ ने बस को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद घटना स्थल पर अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके से पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
यह भी पढ़ें – ताजिया जुलूस में शामिल होने से मना किया तो बरसा दिया ईंट पत्थर, 2 दर्जन…
स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है। घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। इस संबंध में वैशाली पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया की ताजिया जुलूस के दौरान यात्री बस में दो लोगों को ठोकर मार दी थी। इसके बाद गुस्सा लोगों ने यात्री बस में आग लगा दी है। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचकर मामले को शांत कराया और आग पर भी काबू पा ली गई है। फिलहाल मामला सामान्य है और जांच पड़ताल की जा रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- नप गये बेउर जेल के तीन कर्मी, गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने किया दावा…
वैशाली से दिवेश कुमार की रिपोर्ट