बोकारो : बालीडीह थाना क्षेत्र के मुस्लिम मोहल्ला में सोमवार की सुबह खड़ी बस मे अचानक आग लग गई. आग लगने से बस धू-धू कर जलने लगा. आसपास के लोगो ने आग पर काबू पाने की कोशिश की मगर आग पर काबू नही पाया गया. स्थानीय लोगों ने अग्निशमन को सूचना दी जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़िया पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बस का नाम जीवन ज्योति है जो बिहार से चलती है और लगभग 1 साल से बस खड़ी थी.
रिपोर्ट : चुमन कुमार