Ranchi : रामनवमी के दौरान फ्री रहेगी बस सेवा, इस रुट में मिलेगा बस…

Ranchi : रामनवमी पर्व 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए जुलूस समापन के पश्चात वापसी हेतु निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध होगी। जिला प्रशासन द्वारा जुलूस समापन के पश्चात श्रद्धालुओं की वापसी हेतु निवारणपुर के आसपास सुरक्षित स्थल से विभिन्न मार्गों पर बस सेवा उपलब्ध कराने का अनुरोध पर नगर निगम द्वारा यह व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें- Bokaro : विस्थापित आंदोलन में मृतक को दी गई अंतिम विदाई, गूंजे “प्रेम महतो अमर रहें” के नारे… 

Ranchi : जुलूस समापन के पश्चात वापसी हेतु निःशुल्क बस सेवा

6 अप्रैल को शाम 4ः00 बजे शोभायात्रा में शामिल होकर लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क बस सेवा दिया जा रहा है। बस सेवा विभिन्न 10 रुट के लिए नगर बस का परिचालन किया जाएगा। यह परिचालन सरकारी बस स्टैंड और राजेंद्र चौक से होगा।

ये भी पढ़ें- Ranchi पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा बेचते तीन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, बोरे में… 

ये होगा बस का रुट

1. बड़गाईं, बरियातू रोड होते हुए (सरकारी बस स्टैण्ड से)

2. बूटी मोड़, कोकर चौक होते हुए (सरकारी बस स्टैण्ड से)

3. बोडेया चौक, टैगोर हिल होते हुए (सरकारी बस स्टैण्ड से)

4. चांदनी चौक, कांके रोड होते हुए (सरकारी बस स्टैण्ड से)

5. पंडरा, रातू रोड होते हुए (सरकारी बस स्टैण्ड से)

6. कटहल मोड, रातू रोड-इटकी रोड होते हुए (राजेन्द्र चौक से)

7. पुनदाग, अरगोड़ा चौक होते हुए (राजेन्द्र चौक से)

8. तुपुदाना बिरसा चौक होते हुए (राजेन्द्र चौक से)

9. लोवाडीह, नामकुम-कांटाटोली होते हुए (राजेन्द्र चौक से)

10. रामपुर बाजार, सदाबहार चौक होते हुए (राजेन्द्र चौक से)

इसके अतिरिक्त सरकारी बस स्टैंड में पांच नगर बस उपलब्ध रहेंगे, जिन्हें आकस्मिक आवश्यकता की स्थिति में परिवहन कार्य हेतु उपयोग किया जायेगा।

मदन सिंह की रिपोर्ट–

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img