बक्सर : बक्सर में असामाजिक तत्वों का मनोबल फिर से बढ़ता नजर आ रहा है। ताज मामला शहर के शमशान घाट मोड का है। जहां रंगदारों का बात स्वीकार करना व्यापारी देवधन चौधरी मंहगा पड़ गया। रंगदार कुछ साथियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी।
पीड़ित देवधन चौधरी ने बताया कि बिट्टु गुप्ता और उनके अन्य साथी ने मुझसे रंगदारी मांगी नहीं देने पर गाली-गलौज, मारपीट और लूटपाट कर मेरा सोने की चेन भी छीन ली। फिलहाल इस मामले पुलिस हरकत आ गई है। पीड़ित की हालात नाजुक है और परिजन व अन्य व्यापारी दहशत में है।
धीरज कुमार की रिपोर्ट

