मधेपुरा: मधेपुरा के ग्वालपाड़ा में बीती रात हुई अंधाधुंध गोलीबारी के विरोध में गुरुवार को स्थानीय दुकानदारों ने ग्वालपाड़ा बाजार को बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया और जल्द दोषी की गिरफ्तारी व अविलंव कार्रवाई की मांग की। बाजार बंद की सूचना पर पहुंचे उदाकिशुनगंज एसडीएम एस जेड हसन और एसडीपीओ अविनाश कुमार ने लोगों को समझा कर बाजार बंद समाप्त करवाया।
स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण ग्वालपाड़ा में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की रात बाजार में अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग में गोली लगने से 3 लोग घायल हो गए जिसमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस द्वारा अपराधियों पर कार्रवाई नहीं किए जाने से लागातार ग्वालपाड़ा में इस तरह की घटना हो रही है। इससे पूर्व भी अपराधियों ने बाजार में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ग्वालपाड़ा के पूर्व प्रखंड प्रमुख पंकज कुमार ने कहा कि यहां से थानाध्यक्ष विजय पासवान को हटाया जाए। उनके खिलाफ बोलने वाले को झूठे केस में लोगों को फंसा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि एसडीएम और एसडीपीओ के आश्वासन पर वे लोग धरना प्रदर्शन और बाजार बंद के निर्णय वापस लिया है। अगर जल्द दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोग फिर से बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। एसडीएम एस जेड हसन ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
ग्राम पंचायत और प्रशासन के सहयोग से बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। बाजार में पुलिस कैंप लगाया जा रहा है। मृतक के परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार लाभ दिया जाएगा। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि टेक्निकल अनुसंधान जारी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। स्थानीय लोगों के द्वारा थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की जा रही है। इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गई है।
मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- सैम पित्रोदा ने भारत को किया शर्मसार, गांधी परिवार के हैं सलाहकार
MADHEPURA MADHEPURA MADHEPURA MADHEPURA
MADHEPURA
Highlights