- मां की रॉड से पीटकर हत्या..भतीजे को छत से फेंका
बक्सरः नगर थाने क्षेत्र में हुए हुए डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात ने सबको दहला दिया है. दरअसल संपत्ती विवाद में इंजीनियर बेटे ने मां और 3 वर्षीय भतीजे की जान ले ली. घटना सिविल लाइन मोहल्ले की है. जहां बबन शाह के पुत्र मनोज साह ने आज सुबह एक-एक करके दो लोगों की हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार मनोज साह केरल से कुछ सालों पहले इंजीनियर की नौकरी छोड़कर बक्सर आ गया. यहां मनोज लगातार संपत्ति को लेकर घर में कलह करता था. 2 जुलाई देर रात मां के लॉकर से चोरी के बाद में घर में जबरदस्त झगड़ा हुआ था. ऐसे में सनकी मनोज ने आज सुबह छत पर पूजा कर रही मां जानकी देवी (60) की पहले रॉड से मारकर हत्या की. उसके बाद छोटे बेटे के पुत्र ऋषभ (3) को बेरहमी से छत से फेंक कर मार डाला.
संपत्ती विवाद में ली जान
मनोज के भाई अनिल साह ने बताया कि मनोज संपत्ती को लेकर कई दिनों से मां और पिताजी से लगातार झगड़ा कर रहा था. मनोज बंटवारे का दबाव बना रहा था. कई सालों पहले यह केरल में इंजीनियर की नौकरी करता था, लेकिन नौकरी छूटने के बाद यह घर में रह रहा था. ऐसे में इसकी पत्नी से भी विवाद हुआ और पत्नी मायके में रह रही है. तब से यह लगातार संपत्ती के बंटवारे को लेकर झगड़ा कर रहा था. अनिल ने बताया कि मनोज काफी ज्यादा फिजूलखर्ची करता था. कल मां के लॉकर से हजारों रुपए की चोरी के बाद झगड़ा और बढ़ गया और देर रात इस बात को लेकर परिवार में काफी विवाद हुआ. ऐसे में आज सुबह मां के साथ 3 साल का ऋषभ भी पूजा करने छत पर गया हुआ था. रॉड लेकर पीछे से पहुंचे मनोज ने पहले मां की हत्या की उसके बाद ऋषभ को छत से फेंक दिया.
संपत्ती विवाद में हुआ था झगड़ा
बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि घर वालों से बात करने पर पता चला के वह कई दिनों से फिजूलखर्ची कर रहा था. जिसको लेकर घर में झगड़ा हो रहा था. साथ ही परिवार में संपत्ती विवाद भी चल रहा था. इसी बात को लेकर देर रात झगड़ा हुआ. उस सनकी युवक ने एक 3 साल के मासूम और साथ में अपनी मां की हत्या कर दी है. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे मामले की जांच की जा रही है.