पटनाः बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने वरिष्ठ राजद नेता जगदानंद को राजद छोड़ भाजपा में आने का खुला आमंत्रण दिया है। मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि राजद से मिले मानसिक तनाव के कारण रघुवंश बाबू चल बसें। आपकी हालत भी कुछ वैसी न हो जाए, इसलिए समय रहते राजद को बाय-बाय कर भाजपा में आएं। भाजपा आपका भरपूर स्वागत करेगी। मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि जगदानंद जी को राजद में वह सम्मान नहीं मिल रहा,जिसके वे हकदार हैं।