Bypoll results: इंडिया ब्लॉक एनडीए पर भारी, 6 सीटों पर मिली जीत, चार पर आगे

Bypoll results

Bypoll results: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की वोटों की गिनती जारी है। अभी तक के परिणाम में इंडिया ब्लॉक एनडीए पर भारी दिख रहा है। इंडिया ब्लॉक ने अभी तक छह सीटें जीत ली हैं और चार पर आगे है, जबकि भाजपा को एक ही सीट पर जीत मिली है और एक सीट पर आगे है।

Bypoll results: कांग्रेस को मिली दो सीटें

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में 99 सीटें जीतने वाली कांग्रेस 13 विधानसभा सीटों में से उत्तराखंड की दो सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में देहरा विधानसभा सीट जीत ली है। यहां से उसने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को मैदान में उतारा था। साथ ही कांग्रेस ने नालागढ़ सीट पर भी जीत हासिल की है।

Bypoll results: जालंधर AAP की जीत

वहीं इंडिया ब्लॉक की सहयोगी आम आदमी पार्टी (आप), जिसने पंजाब के जालंधर पश्चिम से उम्मीदवार मोहिंदर भगत को मैदान में उतारा था, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल को 37,000 से अधिक मतों के अंतर से हराकर सीट जीत ली है।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने रायगंज, राणाघाट दक्षिण समेत तीन विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है। पार्टी ने मानिकतला विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त बना ली है। इन चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 10 जुलाई को हुए थे। वहीं द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) नेता अन्नियुर शिवा तमिलनाडु के विक्रवंडी विधानसभा क्षेत्र में आगे चल रहे हैं।

Bypoll results: रूपौली निर्दलीय उम्मीदवार आगे

बिहार की रूपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह आगे चल रहे हैं और इस सीट पर उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार कलाधर मंडल हैं। रूपौली सीट बीमा भारती के पास थी, जो पूर्णिया संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मार्च में जनता दल (यूनाइटेड) से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल हो गईं थी। हालांकि, वह निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव से हार गईं थी। भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट जीत ली है और वह मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर आगे चल रही है।

Share with family and friends: