डिजिटल डेस्क : दिल्ली में विधानसभा में पेश हुई CAG रिपोर्ट, AAP का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन जारी। दिल्ली में मंगलवार को विधानसभा में CM रेखा गुप्ता ने उपराज्यपाल के अभिभाषण की समाप्ति के बाद CM रेखा गुप्ता बोलने को अपने स्थान पर खड़ी हुईं।
सदन में अपनी बात रखने के क्रम में CM रेखा गुप्ता ने भाजपा के चुनाव पूर्व एवं बाद में की गई घोषणा के मुताबिक CAG रिपोर्ट पेश कर दी है।
दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश होने पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि -‘ …दिल्ली हाईकोर्ट ने कैग रिपोर्ट को लेकर बेहद गंभीर टिप्पणियां की थी। CAG रिपोर्ट को पेश करने में लापरवाही बरती गई।
…CAG को जानबूझ कर रोके रखा। एलजी के पास समय रहते CAG रिपोर्ट को नहीं भेजा गया था।’
विधानसभा के बाहर AAP का प्रदर्शन जारी
उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा काटने पर सदन से दिन भर के निकाले गए सभी AAP (आम आदमी पार्टी) के विधायक विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए। उसके बाद वहीं पर AAP विधायकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि –‘…भाजपा ने सभी कार्यालय से डॉ. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की फोटो की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है। क्या भाजपा को लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर से बड़े हैं?
…जब हमने डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के नाम के नारे विधानसभा में लगाए तो आप के विधायकों को निष्कासित कर दिया गया। जब भाजपा के विधायकों ने मोदी जी के नारे लगाए तो उन्हें छुआ भी नहीं गया।
…इसका मतलब है कि भाजपा को डॉ. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर से नफरत है और उनके नाम से नफरत है। इस अहंकार का जवाब देश की जनता उन्हें देगी।’

हंगामा काटने पर सदन से निकाले गए सभी AAP विधायक
दिल्ली में मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गई। जैसे ही उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अभिभाषण पढ़ना शुरू किया वैसे ही AAP (आम आदमी पार्टी) के विधायक हंगामा करने लग गए। AAP विधायकों ने बाबा साहेब आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरों को हटाने के लिए विरोध जताया।
AAP विधायक अपना विरोध जताने के क्रम में हंगामा काटने के अंदाज में अभिभाषण में खलल पैदा करना शुरू किया।उसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने AAP विधायकों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया। सभी AAP विधायकों को सदन से निकाल दिया।
दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के साथ ही दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हुई। इसी बीच AAP (आम आदमी पार्टी) के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। उसके बाद नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत 12 विधायकों को दिनभर के लिए सदन से निष्कासित कर दिया।
उपराज्यपाल के अभिषाषण के शुरू होते ही AAP (आम आदमी पार्टी) के विधायकों ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यालय से भीमराव अंबेडकर की फोटो हटाने का विरोध करना शुरू किया। इसके चलते विधानसभा अध्यक्ष ने AAP (आम आदमी पार्टी) के 12 विधायकों को पूरे दिन के लिए निष्कासित किया।
सबसे पहले विधानसभा में हंगामे पर विपक्ष को मार्शल के द्वारा बाहर निकाला गया। इसमें नेता प्रतिपक्ष आतिशी, जनरैल, विशेष रवि, सोमदत्त समेत पांच सदस्यों को दिन भर के लिए निष्कासित कर दिया गया। फिर विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी सहित 11 आप विधायकों को दिनभर के लिए सदन से निष्कासित करने का आदेश दिया।
निष्कासित किए गए विधायकों में आतिशी के अलावा वीरेंद्र काद्यान्न, कुलदीप, गोपाल राय, जरनैल सिंह, संजीव झा, अनिल झा, विशेष रवि, सोमदत्त और वीर सिंह धींगन शामिल हैं।

दिल्ली में होली और दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा
अपने अभिभाषण में दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि – ‘…मेरी सरकार लोगों के प्रति समर्पित है। यमुना की सफाई मेरी सरकार की पहली प्राथमिकता होगी। वहीं सड़क-पानी की सुविधा पर ज्यादा काम होगा। दिल्ली को सबसे स्वच्छ मेट्रो बनाना है।
…सरकार पांच प्रमुख चीजों पर काम करेगी, जिसमें यमुना पुनरुद्धार, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, अनाधिकृत कलियों, का नियमित करण शामिल है।…यह सरकार विकसित दिल्ली संकल्प पत्र को नीतिगत रूप से अंगीकार करेगी और आमजन से किए गए वादों को पूरा करने के साथ ही उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की दिशा में आगे बढ़ेगी।
…यह नीतिगत दस्तावेज वर्तमान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी विभागों को 100 दिन का एजेंडा दिया गया है। …मेरी सरकार ने पहली बैठक में ही कैग के रिपोर्ट को विधानसभा की पटल पर रखने का निर्णय किया है।

सड़क, नाली, सीवर, स्वास्थ्य व पीने के पानी की कमी दूर होगी। राजस्व बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता होगी। …यमुना की सफाई और वायु प्रदूषण के लिए लघु मध्यम और दीर्घकालिक योजना लागू करेगी। दिल्ली को सबसे स्वच्छ शहर और स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम आने का प्रयास किया जाएगा।
…दिल्ली के लोगों को 500 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा। वहीं बुजुर्गों को फ्री इलाज दिया जाएगा। इसके साथ ही होली और दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।
…पिछले 10 सालों में लगातार झड़पें, आरोप-प्रत्यारोप ने दिल्ली को नुकसान पहुंचाया है। वह सरकार केंद्र और अन्य राज्यों के साथ समन्वय में काम नहीं कर रही थी।’
Highlights