Monday, August 4, 2025

Related Posts

परीक्षा में धांधली के खिलाफ अभ्यर्थियों का हल्लाबोल, गयाजी कॉलेज मैदान से निकाला जुलूस

गयाजी : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ अभ्यर्थियों ने मोर्चा खोल दिया है। गया कॉलेज के खेल मैदान में जुटे सैकड़ों अभ्यर्थियों ने गांधी मैदान तक जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बारिश के बावजूद अभ्यर्थियों का जोश कम नहीं हुआ। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि परीक्षा कंडक्ट करने वाली एजेंसियां मनमानी कर रही हैं। कई बार पेपर लीक हो जाते हैं या परीक्षा रद्द कर दी जाती है। इससे वर्षों से मेहनत कर रहे छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। उन्होंने कहा कि जो छात्र मेहनत नहीं कर रहे, वे सिस्टम के जरिए चयनित हो रहे हैं।

पहले परीक्षा TCS लेती थी, अब DTPO एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है – अभ्यर्थी

अभ्यर्थियों ने कहा कि पहले परीक्षा टीसीएस लेती थी, अब डिटीपीओ एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन हालात जस के तस हैं। दोनों एजेंसियों पर धांधली के आरोप लगाए गए। छात्रों की मांग थी कि ऐसी एजेंसी को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी जाए जो पारदर्शी हो और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे। प्रदर्शन में महिला अभ्यर्थियों के साथ-साथ कोचिंग संचालक और अधिवक्ता भी शामिल हुए। अधिवक्ता कृष्णा कुमार ने कहा कि परीक्षा में लगातार घोटाले हो रहे हैं। सरकार को चाहिए कि भरोसेमंद कंपनी को यह जिम्मेदारी दे ताकि लाखों युवाओं के भविष्य की सुरक्षा हो सके।

यह भी पढ़े : सिपाही भर्ती परीक्षा : Bluetooth से नकल करते पकड़े गए 2 मुन्ना भाई, भेजे गए जेल

आशीष कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe