Ranchi Breaking– सातवीं जेपीएससी पीटी रिजल्ट ले नाराज जेपीएससी अभ्यर्थियों का जेपीएससी सचिव हिमांशु मोहन से वार्ता हुई. वार्ता के दौरान आयोग कार्यालय में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गयी थी.
वार्ता के अभ्यर्थियों ने कहा कि आयोग पीटी परीक्षा रद्द करने को लेकर गंभीर नहीं है. जबकि हमारे पास इस बात के सारे सबूत है कि जेपीएससी परीक्षा में धांधली हुई है. अब इस मामले में 23 नवंबर को चेयरमैन अमिताभ चौधरी के साथ वार्ता होगी. इस बीच अभ्यर्थियों ने अपना आन्दोलन जारी रखने की घोषणा की है. साथ ही यह भी कहा कि इस सबूत को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के पास भी पहुंचाया जाएगा.
रिपोर्ट- शहनवाज