गढ़वा. भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही पर रमना थाना में एससी/एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, पिछले दिनों रांची में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित सम्मेलन में भवनाथपुर के बीजेपी विधायक भानुप्रताप शाही के बयान पर राजनीति शुरू हो गई है। इसे आदिवासी असिमिता से जोड़ा जा रहा है। इस बीच मंगलवार को रमना थाना में भानु प्रताप शाही पर मामला दर्ज कराया गया है।
भानु प्रताप शाही पर केस दर्ज
थाना क्षेत्र के बहीयार कला निवासी राजेंद्र उरांव ने भानुप्रताप शाही के खिलाफ रमना थाना में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन के अनुसार, राजेद्र ने आरोप लगाया है कि रांची में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक भानुप्रताप शाही ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आदिवासी होने के कारण अपने संबोधन में गट्टा पकड़ कर कुर्सी से उतारने की बात कहते हुए अपने कार्यकर्ताओ से भी बार बार हामी भरवाते है।
इस प्रकार के कृत आदिवासी मुख्यमंत्री को अपमानित करने के उदेश्य से किया गया है, जिसका प्रसारण इंटरनेट मीडिया के साथ साथ क्षेत्रिए और राष्ट्रीय मीडिया में भी हुआ है। मैने भी एक समाचार चैनल के एक्स प्लेटफार्म पर देखा है। एक आदिवासी मुख्यमंत्री के संदर्भ में कही गई बातों से आदिवासी समुदाय आहत और रोष में है। इस प्रकार के बयान से आदिवासी और गैर आदीवासी समुदाय में वर्ग संघर्ष का खतरा बढ़ सकता है। उन पर रमना थाना में एससी/एसटी व आईटी एक्ट सहीत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इंस्पेक्ट रत्न कुमार सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।