ठगी के मामले में चार लोगों पर केस दर्ज, कारोबारी को 25 लाख रुपये का हुआ नुकसान

ठगी के मामले में चार लोगों पर केस दर्ज, कारोबारी को 25 लाख रुपये का हुआ नुकसान

रांची: लालपु थाने में कारोबारी विवेकानंद दुबे के बयान पर पुरुलिया के सुशील कुमार, भवानी प्रसाद, अजय और अन्य पर साढ़े बीस लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। विवेकानंद दुबे, जो सागर कंस्ट्रक्शन के पार्टनर और आदर्श कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर हैं, ने बताया कि वह मेटल कास्टिक प्राइवेट लिमिटेड के साथ व्यापार कर रहे थे।

बता दें कि विवेकानंद ने बड़ी मात्रा में छड़ की खरीद के लिए सुशील कुमार और भवानी प्रसाद से संपर्क किया। सुशील ने अजय से बातचीत कर छड़ मंगाने का आश्वासन दिया। अजय ने विवेकानंद को कहा कि अगर वह पेमेंट कर देगा तो छड़ तुरंत भेज दिया जाएगा।

इसके बाद, विवेकानंद ने सागर कंस्ट्रक्शन के खाते से 50 हजार रुपये और आदर्श कंस्ट्रक्शन के खाते से 20 लाख रुपये अजय को ट्रांसफर कर दिए। लेकिन पैसे मिलने के बाद जब विवेकानंद ने छड़ की डिलीवरी के लिए संपर्क किया, तो आरोपित टालमटोल करने लगे।

सुशील कुमार और भवानी प्रसाद ने विवेकानंद को बताया कि कंपनी में विवाद चल रहा है, जिस कारण छड़ नहीं भेजी जा सकती। इस मामले में विवेकानंद ने लालपु थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share with family and friends: