Saturday, July 12, 2025

Related Posts

RJD Ex MLA के पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने की लूटपाट

वैशाली: बिहार में अपराधियों का मनोबल राज्य सरकार और प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद कम होने का नाम नहीं ले रहा। तभी तो अपराधियों ने राजद की पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया और आराम से चलते बने। घटना वैशाली जिला के पातेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाजितपुर स्थित पेट्रोल पंप की है।

पेट्रोल पंप राजद की पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी की है जहां हथियारबंद अपराधी मारपीट कर नोजल मैन से 42 हजार रुपया लूट लिया। घटना के बाद मौके पर अफरतफरी मच गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें हथियारबंद तीन अपराधी एक बाइक से पेट्रोल पंप पर पहुंचे और पहले मोटरसाइकिल का टंकी फूल करवा लिया।

पेट्रोल भरवाने के बाद जब नोजल मैन ने पैसा की मांग की तो अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर उसके साथ मारपीट की और उसके पास से 42 हजार रुपया नकद छीन कर फरार हो गए। मामले में पेट्रोल पंप के मैनेजर ने बताया कि बीती रात दस बजे के आसपास बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधी पेट्रोल पंप पर लूटपाट कर चलते बने। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  Manish Sisodia को सुप्रीम कोर्ट से बेल को RJD ने बताया लोकतंत्र की जीत

चंदन तिवारी की रिपोर्ट

RJD Ex MLA RJD Ex MLA

RJD Ex MLA