रांची : कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ नगरी थाना में मामला दर्ज हुआ है. यह मामला महावीर सिंह ने दर्ज कराया. महावीर सिंह ने जान से मारने की धमकी का आरोप विधायक इरफान अंसारी पर लगाया है. वहीं उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग कर की है.
बताते चलें कि यह विवाद कंगना रनौत को लेकर दिए बयान को लेकर शुरू हुआ था. उसके बाद फोन पर बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ. बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा था कि जामताड़ा की सड़कें फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के गाल से भी ज्यादा चिकनी होंगी. वहीं मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि विधायक को यह ज्ञात होनी चाहिए कि वे किस संदर्भ में किस शख्सियत का नाम ले रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इससे पूर्व भी इरफान लड़कियों पर विवादित बयान दे चुके हैं.
Read More : सड़क पर इरफान की सड़क छाप भाषा, बोले- कंगना की गाल सी बनाएंगे सड़क
गौरतलब है कि इरफान अंसारी ने कहा कि खरमास की वजह से काफी कुछ अच्छे फैसलों का ऐलान नहीं कर पा रहे थे, लेकिन खरमास खत्म होने के बाद जामताड़ा विधानसभा के लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात है. 14 महत्वपूर्ण सड़कों को आदिवासी मूलवासी को दिया गया है. वैसी सड़कें जो भारतीय जनता पार्टी के शासन में कभी नहीं बना.
भारतीय जनता पार्टी बस लूटने का काम किया. लेकिन हमारी सरकार जब से समय बनी है तब ही मैंने यह निर्णय लिया था कि आदिवासी मूलवासी को उनका हक दिलाएंगे. उसी के तहत 14 महत्वपूर्ण सड़कों का मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा गया था और मुख्यमंत्री के द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. साथ ही 14 महत्वपूर्ण सड़कें फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौवत की गाल की तरह चिकनी होगी.
रिपोर्ट: मदन सिंह