पटना सिटी में नर्सरी कारोबारी के घर लाखों की चोरी, मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
पटना सिटी : बिहार की राजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के चैनपुरा के रहने वाले नर्सरी कारोबारी रंजन कुमार घर शुक्रवार की रात चोरों के गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

सोने व चांदी के जेवरात की कीमत लगभग 7 से 8 लाख रुपए बताई जा रही है
दरअसल, चोरों के गिरोह ने गेट के ग्रिल तोड़कर घर में घुसकर गोदरेज में रखें सोने व चांदी के जेवरात और नकद 50 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार की रात चोरों द्वारा गोदरेज के अलमीरा को तोड़कर सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली गई है। सोने व चांदी के जेवरात की कीमत लगभग सात से आठ लाख रुपए बताई जा रही है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी
आपको बता दें कि चोरी की घटना की सूचना स्थानीय थाना बाईपास थाना में लिखित रूप से दी गई है। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
उमेश चौबे की रिपोर्ट
Highlights




































