बोकरोः लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही पैसे बरामद किये जाने का सिलसिला जारी है। इसको लेकर राज्यभर में लगातार चेकिंग अभियान के तहत करोड़ों रुपए जब्त किये जा चुके हैं। इसी दौरान बोकारो के चंदनकियारी से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
स्टेटिक सर्विलांस टीम ने की कार्रवाई
चंदनकियारी में स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा महाराजा बस से करीब दो लाख तीस हजार चार सौ चालीस जब्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक बिरसा पुल स्थित चेकनाका पर शाम साढ़े पांच बजे स्टेटिक सर्विलांस टीम वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान टीम ने टाटा पुरुलिया से झरिया की ओर आ रहे महाराजा बस से नगद पैसा बरामद किया है। इसके साथ ही टीम ने आगे की कार्रवाई भी शुरु कर दी है।