Catch Out
पटना: एक समय था जब बिहार के बाहर लोग अपने आपको बिहारी कहने से हिचकते थे क्योंकि यह शब्द अपमानजनक रूप में प्रयोग किया जाने लगा था लेकिन पिछले कुछ वर्षों में बिहार ने अपनी अस्मिता एक बार फिर से वापस पाई है। हालांकि अभी भी कुछ जगहों पर लोगों को इस शब्द को ताने के रूप में सुनना पड़ता है। ऐसा ही एक ताना देना कॉमेडियन हर्ष गुजराल को भारी पड़ गया। यह ताना कॉमेडियन को सिर्फ भारी नहीं बल्कि कहें तो बहुत भारी पड़ गया है। Catch Out Catch Out Catch Out Catch Out Catch Out Catch Out
दरअसल कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे बिहारी लोगों का मजाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब बिहार के लोगों ने उन्हें सबक सिखाने की ठान ली है और आगामी 7 जून को पटना में होने वाले उनके कार्यक्रम का टिकट कैंसल करवाने लगे हैं।
यह भी पढ़ें – अब Job की नहीं, कारोबार की बारी है! CM नीतीश का संकल्प बना युवाओं के आत्मनिर्भरता की राह
दरअसल कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बिहार के लोगों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि जिस वक्त पूरे देश में ब्लैकआउट किया जा रहा था उस वक्त पूरे देश के लोग डरे हुए थे और घरों में थे तब बिहार के लोग ब्लैकआउट देखने के लिए सड़कों पर निकल रहे थे। ऐसा लगा कि अँधेरे को अपने ही अस्तित्व पर शक हो गया हो। एक लडके से पूछा कि ब्लैकआउट पता है तो उसने कहा कि कैच आउट सुना था ये ब्लैकआउट कौन देता है तो मैं कह दिया कि थर्ड अंपायर देता है।
अपने वीडियो में बिहार के लोगों का मजाक उड़ाने के बाद अब बिहार के लोगों ने सीरियस ले लिया और राजधानी पटना में 7 जून को होने वाले उनके कॉमेडी शो को रद्द करने की मांग के साथ ही बहिष्कार करने लगे हैं। बताया जा रहा हिया कि कई लोगों ने अब तक अपना टिकट कैंसल करवा लिया है। बता दें कि हर्ष गुजराल 23 मई से 26 जुलाई तक देश के 22 शहरों में ‘जो बोलता है, वही होता है’ नाम से एक कॉमेडी शो कर रहे हैं। उनका यह कॉमेडी show 7 जून को पटना में भी होना है लेकिन अब लोगों ने उनका बहिष्कार करने का मन बना लिया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Sudha Milk होगा 2 से 3 रूपये महंगा, COMFED ने जारी किया आदेश