Pakur में कोयला ट्रांसपोर्टर के यहां 10 घंटे तक CBI की छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त, अब होगा…

Pakur में कोयला ट्रांसपोर्टर के यहां 10 घंटे CBI की छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त, अब होगा...

Pakur : पाकुड़ के कोयला ट्रांसपोर्टर हाकीम मोमीन के घर पर सीबीआई (CBI) के चार सदस्यों की टीम ने लगभग 10 घंटों तक छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगी है। आपको बता दे कि सीबीआई की टीम दिन के लगभग 12 बजे हाकीम मोमीन के घर में छापेमारी शुरु की और रात के लगभग 10 बजे तक छापेमारी कर सीबीआई की टीम हाकीम मोमीन के घर से निकली है।

Pakur : हाकीम मोमीन के बाद एक अन्य कारोबारी नीरज की यहां छापेमारी

बताया जा रहा हैं हाकीम मोमीन के घर में हर चीज़ों की बारी-बारी से छानबीन की गई। इसके साथ ही हाकीम मोमिन से पूछताछ की गई। उसके बाद सीबीआई के टीम रात के लगभग 10:30 बजे शहर के नीरज के घर में छापेमारी शुरू की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने नीरज के घर की तलाशी ली।

ये भी पढ़ें- Simdega में ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत, सर धड़ से अलग…

इस दौरान नीरज और हाकीम के बीच कारोबार से संबंधित पूछताछ की गई। रात के लगभग 1.45 बजे में छापेमारी समाप्त हुई और कुछ दस्तावेजों के साथ सीबीआई के टीम वहां से निकाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स से जुड़ी ये छापेमारी बताई जा रही है। फिलहाल मामले का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो सका है।

Share with family and friends: