धुर्वा डाकघर से 2.52 करोड़ के गबन मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया

धुर्वा डाकघर से 2.52 करोड़ के गबन मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया

रांची: धुर्वा पोस्ट ऑफिस से अवैध तरीके से 2.25.45.200 रूपये की निकासी कर गबन करने के मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया है।

केस में कुल छह लोगों को आरोपी बनाया गया है. छह लोगों में पोस्ट ऑफिस के चार कर्मी शशि भूषण स्वांसी, मार्शल कुजूर, रंजन शरण और प्रभुधन उरांव को आरोपी बनाया गया है, वहीं केस में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

दर्ज केस के आधार पर सीबीआई ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. सीबीआई की ओर से जो प्राथमिकी दर्ज की गई है उसमें सीबीआई ने बताया है कि इस मामले में उन्हें लिखित शिकायत की गयी थी.

जिसके आधार पर जब मामले का सत्यापन किया गया, तो पाया गया कि पोस्ट ऑफिस के एजेंट संतोष कुमार सिंह (अब मृत) ने पोस्ट ऑफिस के उक्त कर्मियों के सहयोग से और साथ मिलकर पोस्ट ऑफिस में एकाउंट खोलने वाले नी विभिन्न कस्टमर के एकाउंट से 77.14 लाख रुपये अवैध तरीके से निकाल लिये हैं.

Share with family and friends: