साहिबगंज : ननबैंकिंग कंपनी द्वारा की गई धोखाधड़ी व गबन मामले में जांच के लिए सीबीआई की टीम बुधवार को राजमहल पहुंची। टीम ने निरीक्षण भवन में कैंप कर नन बैंकिंग कंपनी में जमा दस्तावेज इकट्ठा किए।
टीम ने जमाकर्ताओं और नन बैंकिंग कंपनियों के अभिकर्ताओं के बयान भी दर्ज किए। सीबीआई अफसर सुशील सिंह ने बताया कि उनकी टीम अगले 4 दिनों तक राजमहल में रहकर सबूत इकट्ठा करेगी।
जिन लोगों ने मास इंफ्रा रियल्टी लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी में निवेश किया है, उनके दस्तावेज सबूत के तौर पर जमा लिए जा रहे हैं। उक्त कंपनी में 30 लाख से अधिक का इन्वेस्टमेंट राजमहल में किया गया है।
पीड़ित 10 फरवरी तक निरीक्षण भवन में उपस्थित होकर उक्त कंपनियों से संबंधित दस्तावेज जमा कर सकते हैं। मालूम हो राजमहल के सैकड़ों निवेशक ठगी के शिकार हुए हैं। शिकार बनाया गया था।
संबंधित कंपनियों के फरार होने के बाद प्रशासन ने उसके ऑफिस को सील कर दिया था। मामले को लेकर गाथमिकी भी दर्ज हई थी।