रांची: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गईं। अधिकतर परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई, लेकिन आर्मी पब्लिक स्कूल दीपाटोली में 10वीं की परीक्षा के दौरान 50 से 60 छात्रों को समय पर प्रश्नपत्र नहीं मिल पाया। इस कारण उनकी परीक्षा करीब डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुई।
परीक्षा सुबह 10:30 बजे से निर्धारित थी, जिसमें 400 से अधिक छात्र शामिल हुए। इनमें सुरेंद्रनाथ स्कूल, डीपीएस आदि स्कूलों के छात्र भी शामिल थे। परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले ही प्रश्नपत्र वितरित कर दिए गए थे, लेकिन 50 से 60 छात्रों को प्रश्नपत्र नहीं मिल पाया। बाद में प्रशासन ने समस्या का समाधान कर छात्रों को लगभग डेढ़ घंटे बाद प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया, जिससे उनकी परीक्षा देर से शुरू हुई।
इस देरी के कारण अभिभावकों को भी परीक्षा केंद्र के बाहर लंबा इंतजार करना पड़ा। छात्रों ने बताया कि वे सुबह 8 बजे से घर से निकले थे और परीक्षा केंद्र में देर तक रुकने के कारण उन्हें काफी परेशानी हुई।
आर्मी पब्लिक स्कूल दीपाटोली के प्रिंसिपल अभय कुमार सिंह ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण कुछ छात्रों को प्रश्नपत्र समय पर नहीं बांटा जा सका। इस बारे में सीबीएसई अधिकारियों को सूचित किया गया और उनके निर्देशानुसार परीक्षा में देरी के बाद प्रश्नपत्र वितरित किए गए। हालांकि, परीक्षा के लिए छात्रों को पूरा समय दिया गया ताकि उनके परीक्षा समय में कोई कटौती न हो।
पहले दिन 10वीं कक्षा के छात्रों ने इंग्लिश की परीक्षा दी, जिसे उन्होंने सामान्य स्तर का बताया। वहीं, 12वीं कक्षा के छात्रों ने एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा दी, जिसे उन्होंने मध्यम स्तर का बताया। छात्रों के अनुसार, पेपर में एप्लिकेशन आधारित प्रश्न अधिक थे।
गौरतलब है कि रांची और खूंटी जोन में कुल 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं।