Ramgarh : जिले के होली पर्व को लेकर सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के कार्यालय मैं छुट्टी का असर दिखाई दिया. सिरका परियोजना कार्यालय में बंद रहा. केवल खनन उत्पादन कार्य चालू रहा. एसबीआई भारतीय स्टेट बैंक एटीएम का भी शटर बंद रहा. मुख्य मार्गों पर वाहन कम चले सन्नाटा देखा गया.
Highlights
ये भी पढ़ें- Breaking : चुटिया में पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस…
Ramgarh : मंगलमय जीवन की कामना की
वही बीते रात्रि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में होलिका दहन किया गया. इसके पश्चात सभी ने होली की बधाई और होली मनाना प्रारंभ किया. होलिका दहन के दौरान लोगों ने बुटझगड़ी, पकवान दहन स्थल पर चढ़ाया. साथ ही हाथ जोड़कर सभी ने मंगलमय जीवन की कामना किया. फगुआ के गीत से पूरे क्षेत्र का वातावरण होलीमय हो गया.
रविकांत की रिपोर्ट–