Saturday, July 12, 2025

Related Posts

CCL कोलियरी कर्मचारी संघ ने सरकार के नीतियों के विरुद्ध किया प्रदर्शन

बोकारो/बेरमो : सीसीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने सरकार के नीतियों के विरुद्ध ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. सीसीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने सार्वजनिक क्षेत्र बचाओ, राष्ट्र बचाओ के क्रम में सरकार के नीतियों के विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा.

सीसीएल सीकेएस के उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि निजी कंपनी के कंपनियों के हाथों में सार्वजनिक उपक्रमों को सौंप देने का निर्णय एक तबाही के रूप में साबित होगा. सरकार इन सार्वजनिक उपक्रम की बेची गई जमीन या मशीनरी को कभी हासिल नहीं कर पाएगी. इसके अलावा सरकारी विशाल बुनियादी ढांचे को फिर से स्थापित नहीं कर पाएगी.जो देश की सबसे बड़ी और सबसे मूल्यवान संपत्ति है.

रिपोर्ट : मनोज कुमार

बोकारो इस्पात संयंत्र के पास ठेका मजदूरों ने किया प्रदर्शन, ये है इनकी मांगे