बेरमो (बोकारो) : बेरमो के सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के कथारा कोलियरी तथा कथारा वाशरी के विद्युत एवं यांत्रिक विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर अवैध रूप से लिए बिजली कनेक्शनों को काटा गया। इस दौरान कथारा 2 नम्बर, कथारा 4 नम्बर, आईबीएम कॉलोनी में अवैध बिजली कनेक्शनों को काटा गया।
सुरक्षा नियमों की अनदेखी
वहीं अवैध बिजली कनेक्शनों को काटे जाने के क्रम में सुरक्षा नियमों की अनदेखी की गई। कार्य में लगे सीसीएल मजदूरों के पास जूता, टोपी, सेफ्टी बेल्ट नहीं देखा गया। इस संदर्भ में कथारा कोलियरी के वरीय अभियंता कन्हैया कुमार तथा कथारा कोल वाशरी के वरीय अभियंता सोनू कुमार ने सेफ्टी बेल्ट गाड़ी में रखे होने की बात कही। इस संदर्भ में सीसीएल के कल्याण बोर्ड सदस्य आर. इग्नेश ने कहा कि वरीय अभियंता की मौजूदगी में सुरक्षा नियमों की अनदेखी की गई, जो एक बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।